IPL is the world's largest T20 league and that is why every cricketer dreams of playing in it. It sees tremendous competition among the best players in the world. Every player in the world wants them to play in this prestigious tournament. A big dream of all the players who are selected in the auction is fulfilled. Every year many foreign players get a chance here, but there are many veteran players who do not get a chance. Let see those 3 players that should be getting chance to play in Indian Premier League.
इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बेस्ट टी20 लीग मानी जाती है, दुनिया के हर एक देश का खिलाड़ी आईपीएल में खेलना चाहता है। अभी हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 का समापन हुआ है और सीजन 14 अब से कुछ ही महीनों बाद खेला जाएगा। सीजन 14 के लिए जो सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है वो ये की इस बार 8 की जगह 9 टीमें शामिल होंगी और अगर ऐसा होता है तो इस बार आईपीएल 2021 के लिए मेगा ऑक्शन कराये जा सकते है। अगर ऐसा होता है तो सभी टीम मैनेजमेंट अपनी टीम में कुछ ऐसे खिलाडियों को जरूर शामिल करना चाहेंगे जो उनकी टीम को मज़बूती प्रदान करे। आपको इस वीडियो में ऐसे 3 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हे अगर कोई भी टीम अपनी टीम शामिल करती है तो वो उस टीम के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है।
#IPL2021 #IPL2021Auction #MegaAuction